0

Kamareddy Constituency: मुख्यमंत्री के सामने मुख्यमंत्री पद का दावेदार; क्या है इस सीट की जमीनी हकीकत? जानें

Share


Chandrashekar Rao and Revanth Reddy
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


तेलंगाना की हॉट सीटों में एक कामारेड्डी सीट भी है। बीआरएस के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यहां से चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हैं। उन्हें कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है।

भाजपा के प्रत्याशी वेंकट रमन रेड्डी भी मुकाबले को रोचक बनाए हुए हैं। पिछले चुनाव में यहां से बीआरएस के गंपा गोर्वधन 67 हजार 900 वोटर पाकर जीते थे। कांग्रेस के मो. शब्बीर को 63 हजार तो भाजपा के वेंकट रमन रेड्डी को लगभग 15 हजार वोट मिले थे। मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

नागपुर हाईवे पर हैदराबाद से 80 किमी की दूरी पर कामारेड्डी के रास्ते में धान सुखाते किसान भी मिलते हैं। रास्ते में पड़ने वाली मेरचल सीट में दुकानदार सत्यनारायण प्रदेश सरकार से खुश हैं। उनका कहना है कि गांव और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं तो फिर वोटर मन क्यों बदले। सड़क किनारे धान सुखा रहे बुधराम के हिसाब से प्रदेश सरकार ने काम अच्छा किया है।






#Kamareddy #Constituency #मखयमतर #क #समन #मखयमतर #पद #क #दवदर #कय #ह #इस #सट #क #जमन #हककत #जन