0

Rajasthan Election 2023 | देश को दुनिया की महाशक्ति बनाने का सपना केवल BJP कर सकती है पूरा, राजस्थान में बोले गडकरी | Navabharat (नवभारत)

Share

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Loading

जयपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि देश को दुनिया की महाशक्ति बनाने का सपना केवल भारतीय जनता पार्टी ही पूरा कर सकती है। गडकरी जयपुर के झोटवाड़ा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को दुनिया की महाशक्ति बनानी है। गांव गरीब मजदूर किसान को भय, भूख, आतंक एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। हमारे देश को विश्व गुरु बनाना है। आत्मनिर्भर भारत बनाना है और यह सपना केवल भाजपा पूरा कर सकती है।

हिन्दुस्तान की तकदीर बदलने वाला चुनाव 

बीजेपी नेता ने कहा कि हम अपने लिये काम नहीं करते, हम देश के लिये काम करते हैं, गरीब के लिये काम करते हैं और इसलिये यह चुनाव केवल आपके राज्य की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की तकदीर बदलने वाला चुनाव है। इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि पांच साल के अंदर देश में डीजल, पेट्रोल की गाड़ियां लगभग नहीं दिखेंगी केवल इलेक्ट्रिक की, इथेनॉल और हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियां दिखेंगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान का विकास होगा तो देश का विकास होगा

गडकरी ने कहा अगर राजस्थान का विकास होगा तो देश का विकास होगा।राजस्थान के किसानों को खुशहाली मिलेगी तो देश के किसानों को मिलेगी।राजस्थान में प्रगति और समृद्धि, सम्पन्नता आएगी तो देश में आयेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव हिन्दुस्तान की प्रगति बनाने वाला चुनाव है। हमको घर घर जाना होगा, विश्वास को जगाना है, भाजपा को जिताना होगा। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें


#Rajasthan #Election #दश #क #दनय #क #महशकत #बनन #क #सपन #कवल #BJP #कर #सकत #ह #पर #रजसथन #म #बल #गडकर #Navabharat #नवभरत