0

New Delhi Darbhanga Express Fire | नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, धू-धूकर जल गई तीनों बोगियां; यात्रियों का सामान जलकर खाक | Navabharat (नवभारत)

Share

Loading

नई दिल्ली: नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में आग (New Delhi Darbhanga Express Fire) लगने की खबर सामने आई है। यह आग गाड़ी का नंबर 02570 की दो बोगियों में आग लग गई। दरभंगा क्लोन स्पेशल के एस1 कोच में उस वक्त आग लग गई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग को ज्यादा फैलने से रोका लिया गया। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई चोट या हताहत नहीं है। ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है।

यह भी पढ़ें

तीन कोच में सवार थे 500 यात्री 

बताया जा रहा है कि यह ट्रेन हादसा गंभीर हो सकता था। क्योंकि, केवल तीन कोच में ही 500 से करीब यात्री सवार थे। गनीमत रही की कुछ लोगों को ही मामूली चोट आई। नहीं तो यह हादसा गंभीर हो सकता था। घटना को लेकर रेलवे कर्मचारी ने कि आग किस वजह से लगी है। इसका जांच की जा रही है।  

शॉर्ट सर्किट से लगी आग 

एक यात्री ने बताया ”कई लोग बैठे हुए और कई कोच में आजा रहे थे। किसी ने चार्जिंग पाइंट में चार्जर लगाया। वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का हुआ। हल्की सी चिंगारी उठी। फिर अफरा तफरी मची। बोर्ड में आग लग गई। सारे लोग भागने लगे। ट्रेन पूरी स्पीड में थी। चैन खींची गई, ट्रेन को रोका गया।”

यह भी पढ़ें

250 लोग प्रभावित 

इस हादसे के बाद इटावा एसपी संजय कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आई है। लगभग 250 लोग प्रभावित हुए हैं।  यात्रियों का सामान के नुकसान हुआ है। केवल चार लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। दमकल विभाग ने बोगियों की आग बुझा दिया। 


#Delhi #Darbhanga #Express #Fire #नई #दललदरभग #एकसपरस #म #लग #भषण #आग #धधकर #जल #गई #तन #बगय #यतरय #क #समन #जलकर #खक #Navabharat #नवभरत