0

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, अगले तीन दिन भारी: दिवाली के 48 घंटे बाद भी गंभीर श्रेणी में ‘सांसें’, AQI 400 के पार

Share


दिल्ली का वायु सूचकांक 400 के पार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार है। गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 दर्ज किया गया। यह बुधवार की तुलना में 18 सूचकांक अधिक है। एनसीआर में फरीदाबाद की हवा सर्वाधिक प्रदूषित दर्ज की गई। दिवाली के बाद यह दूसरा दिन है जब लोगों ने गंभीर श्रेणी की हवा में सांस ली। ऐसे में लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन शुरू हो गई है। 

#परदषण #स #बहल #दलल #अगल #तन #दन #भर #दवल #क #घट #बद #भ #गभर #शरण #म #सस #AQI #क #पर