0

Telangana Assembly Election 2023 | ‘अगर भ्रष्टाचार का ओलंपिक हुआ तो BRS सभी पदक जीतेगी’, तेलंगाना में फडणवीस का KCR पर तीखा हमला | Navabharat (नवभारत)

Share

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

Loading

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने मंगलवार को तेलंगाना में ‘परिवार का शासन’ और कथित भ्रष्टाचार को लेकर के. चन्द्रशेखर राव (KCR) नीत भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार का ओलंपिक होगा तो सत्तारूढ़ पार्टी सभी पदक जीतेगी। 

यहां मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया, ”बीआरएस ने तेलंगाना को लूटा है और यहां केवल एक परिवार का शासन चल रहा है।” भाजपा नेता ने सत्तारूढ़ पार्टी का उपहास उड़ाते हुए कहा, ”बीआरएस के शासन में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अगर कहीं भी भ्रष्टाचार का ओलंपिक होगा तो सत्तारूढ़ पार्टी सभी पदक जीतेगी।”

यह भी पढ़ें

सभा में फडणवीस ने कहा, ”पिछले नौ वर्ष में आपने यहां बीआरएस सरकार देखी है। पहले वह तेलंगाना राष्ट्र समिति हुआ करती थी जो अब बीआरएस बन गई है। मुझे लगता है कि उन्हें बीआरएस के बजाए पार्टी का नाम एफआरएस (फैमिली राज समिति)रख लेना चाहिए। यह ज्यादा उचित होगा।”

बीआरएस पर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए फडणवीस ने केसीआर पर खुद का प्रचार करने के लिए विज्ञापनों पर भारी मात्रा में पैसा खर्च करने का भी आरोप लगाया। (एजेंसी)


#Telangana #Assembly #Election #अगर #भरषटचर #क #ओलपक #हआ #त #BRS #सभ #पदक #जतग #तलगन #म #फडणवस #क #KCR #पर #तख #हमल #Navabharat #नवभरत