हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने मंगलवार को तेलंगाना में ‘परिवार का शासन’ और कथित भ्रष्टाचार को लेकर के. चन्द्रशेखर राव (KCR) नीत भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार का ओलंपिक होगा तो सत्तारूढ़ पार्टी सभी पदक जीतेगी।
यहां मुशीराबाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने आरोप लगाया, ”बीआरएस ने तेलंगाना को लूटा है और यहां केवल एक परिवार का शासन चल रहा है।” भाजपा नेता ने सत्तारूढ़ पार्टी का उपहास उड़ाते हुए कहा, ”बीआरएस के शासन में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अगर कहीं भी भ्रष्टाचार का ओलंपिक होगा तो सत्तारूढ़ पार्टी सभी पदक जीतेगी।”
అధికారం కోసం పగటి కలలు కంటున్న కేసీఆర్ కు ఈ ఎన్నికల్లో తగిన గుణపాఠం చెప్పాలని మహారాష్ట్ర ఉపముఖ్యమంత్రి శ్రీ @Dev_Fadnavis గారు పిలుపునిచ్చారు.
ముషీరాబాద్ లో జరిగిన రోడ్ షోలో ఆయన బీఆర్ఎస్, కాంగ్రెస్ కుటిల రాజకీయాలను ఎండగట్టారు. ప్రధాని మోదీతోనే తెలంగాణ ప్రజల ఆకాంక్షలు… pic.twitter.com/wQY8CEwVcT
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) November 21, 2023
यह भी पढ़ें
सभा में फडणवीस ने कहा, ”पिछले नौ वर्ष में आपने यहां बीआरएस सरकार देखी है। पहले वह तेलंगाना राष्ट्र समिति हुआ करती थी जो अब बीआरएस बन गई है। मुझे लगता है कि उन्हें बीआरएस के बजाए पार्टी का नाम एफआरएस (फैमिली राज समिति)रख लेना चाहिए। यह ज्यादा उचित होगा।”
बीआरएस पर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए फडणवीस ने केसीआर पर खुद का प्रचार करने के लिए विज्ञापनों पर भारी मात्रा में पैसा खर्च करने का भी आरोप लगाया। (एजेंसी)
#Telangana #Assembly #Election #अगर #भरषटचर #क #ओलपक #हआ #त #BRS #सभ #पदक #जतग #तलगन #म #फडणवस #क #KCR #पर #तख #हमल #Navabharat #नवभरत