0

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख ने राहुल गांधी, कारीगरों की बनाईं मेज दिव्यांगजन स्कूल को दान कीं

Share

प्रतिरूप फोटो

ANI

लवली ने बयान में कहा कि स्कूल और कांग्रेस के बीच इतना मजबूत संबंध बन गया है कि कांग्रेस परिवार उसकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद और समर्थन देगा। गांधी ने 28 सितंबर को कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार का दौरा किया था।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने राहुल गांधी और कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार के कारीगरों द्वारा बनाई गईं मेज सोमवार को दिव्यांगजनों से संबंधित कड़कड़डूमा स्थित प्रमिला बाई चव्हाण स्कूल के छात्रों को दान कीं


इस संबंध में जारी एक बयान में बताया गया कि कि लवली और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी दीपक बाबरिया ने शिक्षकों, छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ये मेज दान कीं।


लवली ने बयान में कहा कि स्कूल और कांग्रेस के बीच इतना मजबूत संबंध बन गया है कि कांग्रेस परिवार उसकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव मदद और समर्थन देगा।
गांधी ने 28 सितंबर को कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार का दौरा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़


#कगरस #क #दलल #इकई #क #परमख #न #रहल #गध #करगर #क #बनई #मज #दवयगजन #सकल #क #दन #क