Uttarakhand
oi-Sanjeev Kumar

Chamoli
Accident
Updates:
उत्तराखंड
के
चमोली
में
करंट
लगने
से
16
लोगों
की
मौत
के
बाद
से
पूरे
राज्य
में
हड़कंप
मचा
हुआ
है।
जिस
परिवार
के
लोगों
की
मौत
हुई
वहां
मातम
पसरा
हुआ
है।
वहीं
इस
बीच
धामी
सरकार
ने
इस
मामले
में
बड़ा
एक्शन
लेते
हुए
कंपनी
के
खिलाफ
मुकदमा
दर्ज
करने
का
आदेश
दे
दिया।
ताजा
जानकारी
के
मुताबिक
कंपनी
के
खिलाफ
मुकदमा
दर्ज
कर
लिया
गया
है।
वहीं
तीन
अधिकारियों
को
सस्पेंड
किया
गया
है।
एसटीपी
की
देखरेख
में
लगे
कंपनी
के
अपर
सहायक
अभियंता,
प्रभारी
अवर
अभियंता।
साथ
ही
विदयुत
वितरण
खंड
अधिकारी
को
भी
सस्पेंड
कर
दिया
गया
है।

चमोली
के
डीएम
ने
दी
एक्शन
की
जानकारी
वहीं
चमोली
के
डीएम
हिमांशु
खुराना
ने
घटना
की
जानकारी
देते
हुए
कहा
कि
कल
चमोली
जिले
में
सीवेज
ट्रीटमेंट
प्लांट
में
हुई
घटना
अत्यंत
दुर्भाग्यपूर्ण
है।
कम
से
कम
16
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
कई
घायल
हो
गए।
आज,
सीएम
धामी
के
निर्देश
के
बाद
प्लांट
का
संचालन
करने
वाली
कंपनी
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
तीन
अधिकारियों
को
सस्पेंड
किया
गया
है।
कैसे
हुई
घटना
(Chamoli
Accident)
दरअसल,
देर
रात
चमोली
के
पीपलकोटी
के
नमामि
गंगे
प्रोजेक्ट
में
एक
हादसा
हुआ
था,
जिसमें
एक
युवक
की
मौत
हो
गई,
जिसका
पंचनामा
करने
के
लिए
पुलिस
की
टीम
सुबह
मौके
पर
पहुंची
थी
और
मृतक
के
परिजन
भी
घटनास्थल
पर
मौजूद
थे.
इसी
दौरान
अचानक
सुबह
एक
बार
फिर
करंट
फैल
गया.
उन्होंने
कहा
कि
इस
दौरान
22
लोग
करंट
की
चपेट
में
आ
गए,
जिनमें
से
15
लोगों
की
मौके
पर
ही
मौत
हो
गई,
जबकि
7
को
घायल
अवस्था
में
अस्पताल
ले
जाया
गया।
-
चमोली हादसा: गोपेश्वर पहुंचे सीएम धामी, पीड़ितों और घायलों से मिले, होमगार्ड्स के जवानों को दी श्रद्धांजलि
-
चमोली हादसा: पीएम मोदी ने जताया शोक, सीएम धामी ने एम्स पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना
-
चमोली हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, गृह मंत्री ने सीएम धामी से ली जानकारी
-
Haridwar:अंतिम संस्कार में जाने के लिए निकले दो दंपति कार दुघर्टना में जिंदा जले, रिश्ते में जीजा साले थे मृतक
-
रेलिंग पर दौड़ रहा था मौत का करंट, पल भर में बिछ गई 15 लाशें, जानिए चमोली हादसे की दर्दनाक कहानी
-
उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से कैसे गई 15 लोगों की जान, सीएम धामी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
-
Uttarakhand: चमोली में करंट लगने से 15 की मौत, कई घायल, मचा कोहराम
-
देश के तीन बड़े मामले, जब सांप बना मर्डर का हथियार, किसी ने सास तो किसी ने पत्नी को रास्ते से हटाया
-
हल्द्वानी से आया चौंकाने वाला मामला, नए प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका ने पुराने प्रेमी को सांप से डसवाया
-
Char dham yatra में मार्ग बंद होने पर फंसे तो तीर्थयात्रियों को निशुल्क ठहरने की मिल रही सुविधा, जानिए कैसे
-
उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि, देश में निर्यात तैयारी सूचकांक में 9वीं रैंक, हिमालयी राज्यों में प्रथम
-
आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, जिलाधिकारियों को निर्देश-हर चुनौती का सामना करने के लिए रहें अलर्ट
English summary
Chamoli Accident Video Here 16 people died due to electrocution in the sewage treatment plant of Namami Gange project
#उततरखड #नह #बचग #चमल #हदस #क #गनहगर #कपन #क #खलफ #मकदम #दरज #तन #अधकर #ससपड