नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session) के पहले दिन यानी सोमवार की शाम को मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bil) को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों चाहते है कि यह बिल को जल्द से जल्द पारित हो जाए।
#WATCH हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी: महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, दिल्ली pic.twitter.com/6QtjB9zEDY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
महिला आरक्षण बिल की शुरुआत सोनिया गांधी ने की थी: अधीर रंजन चौधरी
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (MP Adhir Ranjan Choudhary) ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी।
महिला आरक्षण बिल पर राजद सांसद मनोज झा (JD MP Manoj Jha) ने कहा कि
कैबिनेट बैठक में कोई ब्रीफिंग नहीं हुई। महिला आरक्षण बिल को लेकर अगर सरकार की नीयत साफ है तो हम इसमें और स्पष्टता चाहते हैं। लालू यादव के समय से हमारी पार्टी का मानना है कि अगर आपका विचार प्रतिनिधित्व बढ़ाने का है तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक आप एससी, एसटी और ओबीसी की महिलाओं के लिए कोटा नहीं देते। कोटे के भीतर एक कोटा होना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हमें सामाजिक न्याय पर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
#Women #Reservation #Bill #सल #स #महल #आरकषण #बल #क #रह #दख #रह #BJP #और #Congress #ससद #अधर #रजन #बल #जलद #स #जलद #परत #कय #जए #Navabharat #नवभरत