भोपाल/रायपुर: आज यानी 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्यप्रदेश (MadhyaPradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election 2023) के लिए मतदान (Voting) अब से कुछ देर पहले शुरू हो चुके हैं। जहाँ आज छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहीं मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर अब से कुछ देर पहले यानी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।
Voting begins for the Madhya Pradesh Assembly elections, 230 assembly seats in the fray. pic.twitter.com/To0rATZpNV
— ANI (@ANI) November 17, 2023
इस बार के विधानसभा चुनाव चुनाव में दोनों मुख्य पार्टियों सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व सत्ताधारी कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री राज्य के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में BJP के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ तीन केंद्रीय मंत्रियों की साख दांव पर लगी है।
जहाँ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलने वाली है। कुल मिलाकर 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। वहीँ छत्तीसगढ़ में 8 बजे से वोटिंग की होगी।
मध्य प्रदेश में वैसे तो मुकाबला BJP बनाम कांग्रेस है। मगर बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी भी एमपी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। उन्होंने ओबीसी, दलित, महिलाओं और युवाओं को खूब टिकट दिए हैं। यहाँ सीधा मुकाबला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच है।
मध्य प्रदेश में 5.60 करोड़ मतदाता एक चरण में हो रहे मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। यहाँ आज कुल मिलाकर 2,533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वोटिंग की शुरुआत सुबह 7 बजे शुरू है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी।
इधर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70-70 उम्मीदवार BJP और कांग्रेस से तथा 43 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) से हैं। इसके साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से 62, हमर राज पार्टी के 33, बहुजन समाज पार्टी से 43 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सूबे में भी मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है।
#Assembly #Election #म #शर #हई #वटग #करड #लग #कर #रह #अपन #मतपरयग #छततसगढ #म #भ #मतदन #शर #पढ #Live #अपडटस #Navabharat #नवभरत