0

Assembly Election 2023 | ‘MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में BJP जितनी चाहिए कांग्रेस नहीं’, फर्जी वीडियो को लेकर भड़की मायावती | Navabharat (नवभारत)

Share

File Photo

Loading

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस पर फर्जी वीडियो (Fake Video) फैलाकर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए षड्यंत्र किया जा रहा है। यह साजिश बसपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए की गई है। लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मायावती ने कहा, “मध्य प्रदेश (एमपी), छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ‘चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।” उन्होंने आगे कहा, “अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।”

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक चरण और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।


#Assembly #Election #छततसगढ #और #रजसथन #चनव #म #BJP #जतन #चहए #कगरस #नह #फरज #वडय #क #लकर #भड़क #मयवत #Navabharat #नवभरत