0

Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले खिताबी जीत के मायने, टीम इंडिया के लिए 5 सकारात्मक बातें

Share

एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम संयोजन को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई थी. तीन चोटिल खिलाड़ियों केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी ने इस चिंता को थोड़ा कम किया. वेस्टइंडीज के पिछले दौरे में लाइनअप में कई बदलाव देखने को मिले थे, खासकर बल्लेबाजी क्रम में. जिससे इस बात पर संदेह पैदा हो गया था कि क्या टीम प्रबंधन को पता है कि अगले महीने विश्व कप में किस खिलाड़ी को जगह देनी है. लेकिन एशिया कप में भारत की टीम काफी हद तक वही थी, जिसे वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. घर में वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए इस खिताबी जीत के काफी मायने हैं. भारत ने रविवार को श्रीलंका को बुरी तरह हराकर आठवीं बार खिताब जीता.

#Asia #Cup #वरलड #कप #स #पहल #खतब #जत #क #मयन #टम #इडय #क #लए #सकरतमक #बत