0

घुट-घुटकर जीना: सांसों पर संकट बरकरार, 27 इलाकों में हवा बेहद खराब और छह में खराब; जानें कब तक रहेगी ये स्थित

Share


दिल्ली में रविवार के मुकाबले सोमवार को 29 सूचकांक ज्यादा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी में वायु की दिशा बदलने व गति कम होने से सांसों पर संकट बरकरार है। दो दिन से हवा बेहद खराब श्रेणी में स्थिर है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जोकि बेहद खराब श्रेणी है। यह रविवार के मुकाबले 29 सूचकांक ज्यादा है।

#घटघटकर #जन #सस #पर #सकट #बरकरर #इलक #म #हव #बहद #खरब #और #छह #म #खरब #जन #कब #तक #रहग #य #सथत