0

Nuh violence | नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत | Navabharat (नवभारत)

Share

Congress MLA Maman Khan (File Photo)

नूंह: हरियाना (Haryana) के नूंह  की सीजेएम कोर्ट ( Nuh CJM Court) ने कांग्रेस विधायक मामन खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा दिया। विधायक मामन खान नूंह हिंसा मामले न्यायिक हिरात में भेजा गया है। हरियाणा पुलिस ने मामन खान को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था। 

नूंह हिंसा (Nuh violence) मामले में हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन  (MLA Maman Khan) को गिरफ्तार किया था।  मामन खान हरियाणा के  फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक हैं। 15 सितंबर को देर रात राजस्थान से हरियाणा पुलिस ने विधायक मामन खान गिरफ्तार किया था।

बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व वाले जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ ने हमला किया था। हमले के दौरान छह लोगों की मौत हो गई थी। गुरुग्राम से सटे एक मस्जिद पर हुए हमले में एक मौलवी की भी मौत हो गई थी। फिरोजपुर झिरका के विधायक ने दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है जबकि हिंसा भड़कने के दिन वह नूंह में नहीं थे।


#Nuh #violence #नह #हस #ममल #म #कगरस #वधयक #ममन #खन #क #दन #क #नययक #हरसत #Navabharat #नवभरत